फरवरी में सामने आएंगी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीज़ल की कीमत, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 04:42 PM (IST)

ऑटो डेस्क: डीलर सूत्रों के अनुसार, इनोवा क्रिस्टा डीजल की कीमतों का ऐलान फरवरी 2023 में करने वाली है। लेकिन कंपनी द्वारा इसके लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया गया है। हालांकि इस कार की लॉन्च को लेकर डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।
सामने आई जानकारी के अनुसार टोयोटा अप्रैल के अंत तक इनोवा क्रिस्टा ZX वेरिएंट की डिलीवरी शुरू कर देगी, जबकि मिड-लेवल इनोवा क्रिस्टा VX और टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट की डिलीवरी जून या जुलाई तक शुरू की जाएगी। कीमत को लेकर ऐसा अनुमान है कि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 20 लाख से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए लगभग 27 लाख तक जाएगी। इसकी तुलना में, Innova Hycross हाइब्रिड लाइन-अप VX वेरिएंट के लिए 24.01 लाख रुपये से शुरू होता है, जो टॉप-स्पेक Innova Hycross ZX (O) के लिए 28.97 लाख रुपये तक जाता है।