सिंपल वन एनर्जी ने किया अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट का खुलासा, ओला, एथर से होगा कड़ा मुकाबला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 04:54 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं। इस लिस्ट में अब सिंपल वन एनर्जी का नाम भी जुड़ने वाला है। कंपनी पिछले काफी समय से अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने की तैयारी कर है। अब कंपनी ने फाइनली इसकी लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।

PunjabKesari

सिंपल एनर्जी की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को 23 मई 2023 को लॉन्च करेगी। कंपनी के मुताबिक प्रीमियम सेगमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह काफी बेहतरीन कीमत के साथ पेश किया जाएगा। 

इस पर कंपनी के सीईओ और फाउंडर सुहास राजकुमार ने बताया कि जब हमने सिंपल वन बनाना शुरू किया, तो हमारा उद्देश्य अपने मूल्यवान ग्राहकों को एक ऐसा प्रोडक्ट पेश करना है, जो ग्लोबल मार्केट में मौजूद कंपनियों के लेवल के बराबर हो। सिंपल वन के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि के साथ, हम यह भी ऐलान करना चाहेंगे कि हम ऑटोमोटिव उद्योग मानक (एआईएस) 156 संशोधन 3 का अनुपालन करने वाले पहले ओईएम हैं जो अधिक बैटरी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। सिंपल वन में पहले से बेहतर बैटरी सिस्टम और पावरट्रेन और सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News