2024 तक ग्लोबल लेवल पर पर पेश होगी Q6 ई-ट्रॉन SUV, देगी 600 किमी की रेंज
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 12:44 PM (IST)

ऑटो डेस्क: ऑडी 2024 में Q6 ई-ट्रॉन SUV को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। हाल ही में सामने आई एक मीडिया रिर्पोट के अनुसार यह ऑल इलेक्ट्रिक सिंग्ल चार्ज पर 600 किमी की रेंज देगी। इसके अलावा कहा जा रहा है कि निर्माता 2025 तक Q6 ई-ट्रॉन के 20 से अधिक नए मॉडल पेश करने वाली है। इसे नए प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (पीपीई) आर्किटेक्चर पर डेवलप किया जाएगा, जिसका उपयोग मैकन ईवी द्वारा किया जाएगा।
Q6 ई-ट्रॉन SUV के बाद एक कूपे-एसयूवी एडिशन, या ऑडी स्पोर्टबैक को लॉन्च किया जाएगा। और इसे Audi Q4 e-tron और Q8 e-tron के बीच प्लेस किया जाएगा। Q6 ई-ट्रॉन इस साल की दूसरी छमाही में शोकेस किया जाएगा, जो 2024 की शुरुआत तक ग्लोबल मार्केट में प्रवेश करेगी। यह जर्मनी में ब्रांड के ऐतिहासिक इंगोल्स्तद कारखाने में बनने वाली पहली इलेक्ट्रिक ऑडी होगी। ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन वैश्विक स्तर पर बिक्री के बाद भारतीय तटों पर भी आ सकती है। ऑडी वर्तमान में भारत में ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी बेचती है।