अप्रैल में शुरू होगा 5-डोर जिम्नी का प्रोडक्शन

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 11:11 AM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में 5-डोर जिम्नी को अनवील  कर दिया था। अनवीलिंग के साथ ही कंपनी ने इसके लिए बुकिंग्स शुरू लेना शुरू कर दिया था। अब जानकारी सामने आई कि नई जिम्नी के प्रोडक्शन का काम अप्रैल में शुरू किया जाएगा और कंपनी प्रतिवर्ष 1 लाख यूनिट प्रोड्यूस करेगी। वहीं मारुति सुजुकी का मकसद भारतीय बाजार के लिए हर महीने करीब 7,000 यूनिट्स बनाने का  है। 

PunjabKesari

जिम्नी सिर्फ 2 ट्रिम्स - जीटा और अल्फा में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा जिम्नी का इंटीरियर कई सारे फीचर्स जैसे- ऑटो हेडलैम्प्स, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और साउंड सिस्टम आदि से लैस होगा। वही सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग और हिल-होल्ड असिस्ट को शामिल किया जाएगा। जिम्नी में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबाक्स के साथ जोड़ा जाएगा।  

PunjabKesari

बता दें कि जिम्नी की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है, लेकिन इसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए  के आस-पास की हो सकती है। लॉन्च के समय, इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा, लेकिन महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से इसका मुकाबला होगा। 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News