पोर्श ने भारत में लॉन्च की पहली फुल इलेक्ट्रिक कार टायकान, कीमत है 1.5 करोड़

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 06:41 PM (IST)

ऑटो डेस्कः पोर्श इंडिया ने भारत मे अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक Taycan EV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 1.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि Taycan EV बेहद पावरफुल स्पोर्ट्स कार है, जिसे कंपनी ने टायकन, टायकन 4एस, टर्बो और टर्बो एस सहित चार वैरिएंट में पेश किया है।
PunjabKesari
इसके बेस वैरिएंट को छोड़कर बाकी 3 वैरिएंट यानी कि टायकन 4एस, टर्बो और टर्बो एस एडिशन एडवेंचरस क्रॉस टूरिस्मो है, जो इसमें एक्स्ट्रा ग्राउंड क्लीयरेंस, ग्रेवल मोड और 1,200 लीटर रियर कार्गो स्पेस एड करता है। इस रेंज की सबसे पावरफुल कार टायकन टर्बो एस है, जो 560 kW यानी कि 761 PS तक की पावर जनरेट करती है। इसकी खास बात यह है कि ये 2.9 सैकंड्स में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
PunjabKesari
स्टैंडर्ड सिंगल-डेक 79.2 kWh परफॉर्मेंस बैटरी के साथ, टायकन का एंट्री लेवल मॉडल ओवरबूस्ट मोड में लॉन्च कंट्रोल के साथ 300 kW यानी कि 408 PS तक की पॉवर डिलीवर करता है, जिसकी पॉवर टू-डेक 93.4 kWh बैटरी के साथ 350 kW यानी कि 476 PS तक बढ़ जाती है।
PunjabKesari
बात करें टायकन क्रॉस टूरिज्मो की तो इसकी बेहतर परफॉर्मेंस, लाइट ऑफ-रोडिंग, लॉन्ग बैटरी लाइफ, बढ़ा हुआ रियर हेडरूम, लगेज-स्पेस और ऑल-व्हील ड्राइव जिसे हाइट एडजस्टेबल एयर-सस्पेंशन के साथ सपोर्ट किया गया है, इसे एक शानदार ऑल-राउंडर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार बनाती हैं। इसके सभी तीन वैरिएंट्स में पोर्श की परफॉर्मेंस बैटरी प्लस को स्टैंडर्ड रूप में फीचर किया गया है, जो 93.4 kWh बैटरी के साथ 456 किमी तक की रेंज ऑफर करती है।
PunjabKesari
क्रॉस टूरिज्मो रेंज में 800-वोल्ट आर्किटेक्चर और 2-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। टायकन 4S क्रॉस टूरिज्मो 360kW यानी कि 490 PS की पॉवर जनरेट करती है, जबकि ओवरबूस्ट मोड़ में यह 420kW यानी कि 571 PS की पॉवर देती है। इसकी टॉप स्पीड 240 km/h है, जबकि यह 4.1 सेकंड में 100km/h की स्पीड पकड़ सकती है।
PunjabKesari
टायकान टर्बो क्रॉस टूरिज्मो 460 kW यानी कि 625 PS की पावर ऑफर करती है। ओवरबूस्ट मोड़ में यह 3.3 सैकंड्स में 0-100 किमी/घंटे की गति और 250 किमी/घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकती है, जबकि टायकान टर्बो S क्रॉस टूरिज्मो ओवरबूस्ट के साथ 560 kW यानी कि 761 PS की पावर जनरेट करती है और 0-100 किमी/घंटे की गति सिर्फ 2.9 सैकेंड्स में पकड़ लेती है। कीमतों की बात करें तो नई टायकान को 1,50,28000 रुपए में लॉन्च किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News