Ola ने पेश किया मूव OS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट, 100 से ज़्यादा सुविधाओं से होगा लॉन्च

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 04:55 PM (IST)

ऑटो डेस्क: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने 18 जनवरी को अपने ईवीस के लिए मूव OS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट पेश किया है। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता अगले सात दिनों के भीतर OTA अपडेट के माध्यम से MoveOS 4 सॉफ़्टवेयर का रोल आउट पूरा कर लेगी। यह अपडेट 100 से ज़्यादा सुविधाओं से भरपूर है। इनमें कुछ फसर्ट इन सेगमेंट हैं।

PunjabKesari

यह कंपनी द्वारा पिछले दो वर्षों के भीतर इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता द्वारा जारी किया गया तीसरा प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट है। ओला ने एक नया राइड जनरल फीचर भी पेश किया है जो हर यात्रा पर औसत गति, बैटरी उपयोग, रेंज, रीजन, दक्षता जैसी जानकारी प्रदर्शित करता है।

MoveOS 4 पर एक अन्य प्रमुख फीचर अपडेट एंटी-थेफ्ट अलार्म की शुरूआत है। इसके साथ कंपनी ने हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, गैराज मोड, तेज हाइपरचार्जिंग, बेहतर रीजनरेशन, प्रोफाइल कंट्रोल, केयर मूड, कॉन्सर्ट मोड, बढ़ी हुई रेंज और बेहतर प्रॉक्सिमिटी अनलॉक जैसी अन्य सुविधाओं की पेशकश भी की है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News