अब 5 नए वेरिएंट्स में अवेलेबल होगी नई Mahindra Scorpio-N, जाने कितनी होगी कीमत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 11:37 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Mahindra ने इस साल जून में Scorpio-N को लॉन्च किया था। लेकिन ग्राहकों को इस कार को घर लाने के लिए लगभग 24 महीनों का इंतज़र करना होगा। लेकिन इसी के साथ यह कंपनी का लोकप्रिय मॉडल बन गया है। अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि स्कॉर्पियो एन को 5 नए वेरिएंट्स में पेश किया गया है। स्कॉर्पियो-एन के इन नए वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये के बीच की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra ने Scorpio-N के लाइन-अप में 5 नए वेरिएंट्स- Z2 G MT E, Z2 D MT E, Z4 G MT E, Z4 D MT E और Z4 D MT 4WD E में पेश किए हैं। ये एंट्री-लेवल वेरिएंट ग्राहकों को बजट में चुनने के लिए ज़्यादा ऑप्शन मिलते हैं।
Scorpio-N Z4 वेरिएंट Android Auto और Apple CarPlay, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, एक्टिवेटिड कार्बन फ़िल्टर के साथ सेकेंड-रो में AC, रियर वाइपर, वॉशर और डिमिस्टर और लम्बर सपोर्ट के साथ हाइट एडजस्टेबल सीट शामिल है। स्कॉर्पियो-एन में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 198 बीएचपी और 380 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, वही दूसरा 2.2-लीटर डीजल भी शामिल है, जो 173 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।
<>