1.52 लाख की कीमत पर देश में लॉन्च हुई नई X pulse 2004V Rally Edition बाइक

Tuesday, Jul 19, 2022 - 11:34 AM (IST)

ऑटो डेस्क : देश की प्रसिध्द वाहन निर्माता हीरोमोटरकार्प ने भारत में अपनी नई X pulse 2004V को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ऑफ-रोडर को 1.52 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि ऑफ-रोडर होने  के कारण यह बाइक एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए काफी अच्छी साबित होगी। ऑफ-रोडिंग के अलावा भी इसमें और कई सारी विशेषताएं मिलने वाली है।

कलर ऑप्शन की बात करें कंपनी ने इसे रेड एंड व्हाइट के कलर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया है।अन्य विशेषताओं  पर नज़र डाले तो इसमें पहले से बड़ा और फुली एडजस्टेबल 250mm का फ्रंट स्सपेंशन और रियर में 220mm का सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 270mm का अच्छा खासा ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।

इंजन परफार्मेंस की बात करें तो नई Xpulse2004V  में अपडेटेड 200cc का इंजन दिया गया है जो 18.9hp  पर 8500 rpm और 17.35 Nm पर 6500rpm जेनरेट करने मे सक्षम है। नई Xpulse2004V कई सारे फीचर्स से लैस होने वाली है। जिसमें LED इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल- अर्लट, 2 ड्राइविंग मोड्स, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स शामिल की गई हैं।

इसके अलावा कंपनी का  कहना है कि 22 जुलाई को 12 बजे से इस नए एडिशन के लिए बुकिंग्स स्टार्ट की जाएंगी और ये बुकिंग विंडो 29 जुलाई को 12 बजे तक ही खुली रहेगी। इसकी बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट कितना होगा फिलहाल इस बात  का खुलासा नहीं किया गया है।

Akash sikarwar

Advertising

Related News

13.38 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ Hyundai Venue Adventure Edition

भारत में लॉन्च हुआ BMW X7 Signature Edition, कीमत सहित जानें गाड़ी की खासियत

Honda ने भारत में बंद की 160cc X-Blade बाइक! वेबसाइट से भी हटाई

भारत में लॉन्च हुई MG Windsor EV, कीमत 10 लाख से भी कम

भारत में लॉन्च हुई Hyundai Alcazar facelift, 14.99 लाख रुपए है शुरुआती कीमत

भारत में लॉन्च हुआ Tata Punch का अपडेटेड वर्जन, 6.13 लाख रुपए है कीमत

भारत में लॉन्च हुई 2024 Yamaha R15M बाइक, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हुई 2024 Hero Xtreme 160R 2V बाइक, कीमत सहित जानें डिटेल

भारत में लॉन्च हुई 2024 TVS Apache RR310, जानें बाइक की खासियत

17 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी नई Triumph Speed 400, कंपनी ने टीजर जारी कर दिखाई झलक