भारत में लॉन्च हुआ BMW X7 Signature Edition, कीमत सहित जानें गाड़ी की खासियत
punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 12:44 PM (IST)
ऑटो डेस्क. BMW X7 Signature Edition भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस गाड़ी की कीमत 1.33 करोड़ रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट पेट्रोल xDrive40i में पेश किया है। इस मॉडल का प्रोडक्शन स्थानीय रूप से कंपनी के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा और इसे BMW ऑनलाइन शॉप के जरिए बुक किया जा सकता है।
इंजन
कार में 3-लीटर, 6-सिलेंडर, इन-लाइन पेट्रोल इंजन है, जो 381 hp की पावर और 520 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह कार सिर्फ 5.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसके अलावा इंजन में एक 48V इलेक्ट्रिकल मोटर भी शामिल है, जो 12 hp की पावर आउटपुट और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
BMW X7 Signature Edition के बाहरी हिस्से में क्रिस्टल हेडलैंप लगाए गए हैं, जिनमें स्वारोवस्की ग्लास-कट क्रिस्टल शामिल हैं, जो बेहतरीन रोशनी प्रदान करते हैं। कार में एल्युमीनियम सैटिनेटेड रूफ रेल्स और एल्युमीनियम सैटिनेटेड एक्सटीरियर एलिमेंट्स भी दिए गए हैं, जो इसे एक स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल की लग्जरी अपील देते हैं। इसके सेंट्रल एयर इनटेक को दो आकर्षक क्रोम एयर वेंट्स के जरिए फ्रेम किया गया है, जिससे कार का डिज़ाइन और भी आकर्षक लगता है। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इस कार में एक कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो देखने में बहुत आकर्षक है। इंडिविजुअल इंस्ट्रूमेंट पैनल के चारों तरफ लेदर फिनिश लगाया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा कार में iDrive कंट्रोल टायर, ऑडियो कंट्रोल बटन और स्टार्ट/स्टॉप बटन भी शामिल हैं। इसमें स्काई लाउंज पैनोरमिक ग्लास सनरूफ है, जो अंदर रोशनी और खुलापन बढ़ाता है। पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए बैकरेस्ट कुशन की सुविधा भी है, जिससे आराम बढ़ता है। इसके साथ ही 16 स्पीकर के साथ हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है, जो एक बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करता है।