ढेरों फीचर्स और शानदार टेक्नॉलाजी के साथ लॉन्च हुई एमजी की एसयूवी का नया एडिशन, बस इतनी है कीमत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 03:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: एमजी के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कंपनी ने एसटॉर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को लॉन्च कर दिया है। यह एडिशन 14.48 लाख रुपए की कीमत पर उतारा गया है। नया एडिशन स्पेशल स्मार्ट वेरिएंट पर बेस्ड है। इसे ऑल ब्लैक थीम दिया है। इस स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक और मकैनिकल बदलाव किए गए हैं।

PunjabKesari

डिज़ाइन-

डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम गार्निश, ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक फिनिश्ड हेडलैंप, ब्लैक रूफ रेल्स और डोर गार्निश और फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' बैज दिया है। इंटीरियर में ब्लैक थीम के साथ लाल सिलाई के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री, संगरिया रेड-थीम वाले एसी वेंट, जेबीएल स्पीकर और एक ऑल-ब्लैक फ्लोर कंसोल दिया है।

इंजन-

हुड के तहत, एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 108bhp और 144Nm का टॉर्क देगा और इसे पांच-स्पीड मैनुअल या CVT यूनिट के साथ पेश किया गया है।

वेरिएंट और कीमत-

वेरिएंट्स

प्राइज़

MG Astor Blackstorm MT

14,47,800 रुपए

MG Astor Blackstorm CVT

15,76,800 रुपए

MG Astor Blackstorm

Astor कंपनी के ग्लोबल पोर्टफोलियो में पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट पाने वाली पहली कार बन गई है। इसमें ऑटोनॉमस लेवल 2 मिड-रेंज रडार सिस्टम, ADAS फीचर मिलेगा। अन्य विशेषताओं में डिजिटल कार की, 49+ सेफ्टी और i-Smart फीचर्स मिलेंगे।

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक, गौरव गुप्ता ने कहा, “जैसा कि पूरा देश आगामी त्योहारी सीजन के लिए तैयार है, एमजी मोटर इंडिया में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे ग्राहक एस्टोर के नवीनतम के साथ अतिरिक्त विशेष महसूस करें। सीमित संस्करण - ब्लैकस्टॉर्म। इसमें एक बोल्ड और विशिष्ट डिजाइन के साथ एक प्रीमियम फिनिश है जो निश्चित रूप से हमारे ग्राहकों का दिल जीत लेगी क्योंकि वे अपने मौजूदा वाहनों को तकनीक-सक्षम कारों के साथ अपग्रेड करना चाहते हैं जो न केवल भविष्यवादी हैं बल्कि एक बेहतर ड्राइविंग अनुभव भी प्रदान करते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News