MG मोटर्स ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में किया 20,000 रुपए से 1.31 लाख रुपये तक इज़ाफा

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 02:34 PM (IST)

ऑटो डेस्क: आप अगर इस साल एमजी की कार खरीदने की तैयारी में है तो अपने बजट को बढ़ा लिजिए। क्योंकि अन्य कार मेकर्स की तरह MG मोटर्स इंडिया ने भी अपने प्रोडक्ट्स कीमतों को बढा दिया है। जिसके बारे में कंपनी ने पिछले साल अपने ग्राहकों को आगाह भी किया था। कंपनी द्वारा भी अन्य कार मेकर्स की तरह ही बढे़ हुए मूल्यों के पीछे का कारण लगातार बढ़ती हुई इनपुट कॉस्ट और सेमीकंडक्टर चिप्स की ग्लोबल कमीं को बताया है।

MG मोटर इंडिया ने भी जनवरी 2022 से अपनी सभी SUV की कीमतों में 20,000 रुपए से लेकर 1.31 लाख रुपये तक का इज़ाफा किया है। आइए डिटेल में जानते है कि कौन सी SUV की कीमत में कितना इजाफा हुआ है-

PunjabKesari

MG Hector

MG Hector को 4 इंजन ऑप्शंस और 4 वेरिएंट्स में पेश किया गया था। इस SUV की कीमत में 45,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा यदि आपको डुअल-टोन कंट्रोस्ट रूफ के लिए 20,000 रुपए ज़्यादा अदा करने होंगे जो कि केवल शार्प वेरिएंट और डीजल इंजन वाले स्मार्ट वेरिएंट में अवेलेबल है। इसी के साथ डुअल टोन इंटीरियर के लिए भी आपको 5,000 रुपए ज़्यादा देने होंगे।

MG Hector Plus 7-Seater

बात करें MG हैक्टर प्लस 7-सीटर की कीमत में बढ़ोतरी की तो कंपनी ने 49,000 रुपये से लेकर 56,000 रुपये तक इजाफा किया है । जिसकी कीमत 16 लाख रुपये से 19.9 लाख रुपये तक है। कंपनी ने इस एसयूवी को 2 इंजन ऑप्शन और 4 वेरिएंट्स में पेश किया है। इसके अलावा आपको इस SUV के टॉप मॉडल के साथ डुअल कलर टोन वाली रुफ के लिए अलग से 20,000 रुपए देने होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस एसयूवी का बेस मॉडल स्टाइल पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट मार्केट में सेल के लिए अवेलेबल नहीं है।

MG Hector Plus 6-Seater

MG हैक्टर प्लस 6-सीटर SUV की नई शुरुआती कीमत 19 लाख रुपए है जो टॉप मॉडल के लिए 20.5 लाख रुपये तक जाती है। बात करें इस SUV के दाम में वृध्दि की तो यह बढ़ोतरी 42,000 रुपए लेकर 53,000 रुपए तक दर्ज की गई है। कंपनी द्वारा इस SUV के डीसीटी डुअल-क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट बंद कर दिया गया है।

PunjabKesari

MG Astor

यह एसयूवी 3 इंजन ऑप्शंस और 5 वेरिएंट्स में सेल के लिए अवेलेबल है,जिसकी कीमत में कंपनी ने 20,000 रुपए से 35,000 रुपए तक इज़ाफा किया है। अब इस कार की नई एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 17.7 लाख रुपये तक जाती है।  

PunjabKesari

MG Gloster

MG की इंडियन मार्केट में सबसे महंगी SUV है- MG ग्लॉस्टर, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 31 लाख से 39 लाख रुपये तक है। ग्लॉस्टर को 2 वेरिएंट्स और 2 इंजन ऑप्शंस में पेश किया गया है। आपको बता दें की कंपनी ने इसकी कीमत में 1.02 लाख से लेकर 1.31 लाख रुपए तक बढ़ोतरी की है।

PunjabKesari

इन प्रोडक्ट्स के अवाला एमजी 2022 में बढ़ी हुई रेंज के साथ जैडएस ईवी बहुत जल्द मार्केट में पेश कर सकती है। वहीं इसके अलावा  MG नई छोटे साइज की इलेक्ट्रिक SUV भी भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News