नए लुक और फीचर्स के साथ सामने आई MG Hector facelift, जानें क्या मिलेगा खास

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 04:03 PM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Motor India ने साल 2019 में भारत में Hector को लॉन्च किया था। हेक्टर भारत में कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला प्रोडक्ट था। हाल ही में MG Hector को नया अपडेट मिला है। इसमें कई एडवांस फीचर्स को जोड़ा गया है, जिसके बाद ये बिल्कुल ही बदल गई है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...

PunjabKesari


लुक और डिजाइन

2023 MG Hector का लुक और डिजाइन पहले से बेहतर लग रहा है। इसे बाहर से रिडिजाइन कर दिया है। इसमें ग्रिल और बंपर पूरी तरह से नए हो गए हैं। इसकी ग्रिल को पहले की तुलना में बड़ा कर दिया गया है, जो काफी शानदार लग रहा है। इसमें कनेक्टेड टेललाइट देखने को मिलेंगे। MG के लोगो को भी छोटा कर दिया गया है। अब कनेक्टेड टेललैंप के ठीक नीचे H E C T O R लेटर मिलेगा, जो पहले साइड में था। वहीं राइड साइड में ADAS लिखा हुआ दिखाई देगा।

PunjabKesari


फीचर्स

2023 MG Hector में एक 'ऑटो टर्न इंडिकेटर' फीचर दिया है। यह फीचर उस समय काम करता है जब ड्राइवर लेफ्ट या राइट साइड अपनी गाड़ी को घुमाता है और इंडिकेटर देना भूल जाता है ऐसी परिस्थिति में यह फीचर ऑटोमेटिक संकेत देता है। इसके अलावा इसमें लेवल 2 ADAS, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटो इंडिकेटर सिस्टम, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, लेन कीप असिस्ट, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, एयर कंडीशनिंग वेंट्स और एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News