Maruti Suzuki Nexa बहुत जल्द लॉन्च करेगी बलेनो और XL6 के CNG वर्जन
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 02:04 PM (IST)
ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki बहुत जल्द Baleno और XL6 के CNG वर्जन को लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में इन CNG मॉडल्स के अलावा लाइनअप में 9 अन्य CNG मॉडल्स भी शामिल हैं। हालांकि लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक और 6-सीटर एमपीवी ब्रांड के NEXA लाइन-अप में CNG विकल्प पाने वाले पहले वाहन होंगे।
Maruti Suzuki XL6 CNG-
वर्तमान में Maruti Ertiga MPV सीएनजी ऑप्शन में अवेलेबल है। XL6 सीएनजी की लॉन्च के बाद ग्राहकों को एमपीवी सेगमेंट में एक अन्य ऑप्शन भी मिल जाएगा। अनुमान है कि XL6 सीएनजी में अर्टिगा के समान 1.5-लीटर सीएनजी पावरट्रेन दिया जाएगा,जो 88 bhp और 121.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 26.11 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है।
Maruti Suzuki Baleno CNG-
Maruti Suzuki Baleno सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश किया जाने वाला अन्य नेक्सा मॉडल है। वर्तमान बलेनो 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है,जो 89 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
वहीं सीएनजी वर्जन के लिए इसमें स्विफ्ट और डिजायर के समान 1.2-लीटर इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 98.5 Nm का टॉर्क और 76 Bhp की पावर पैदा कर सकता है। साथ ही यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बलेनो सीएनजी के केवल दो वेरिएंट- डेल्टा और जेटा में ही पेश किया जाएगा।