भारत में लॉन्च हुई Kia Syros, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 11:14 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Kia Syros भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8,99,900 लाख रुपए रखी गई है। इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा गया है। यह 6 वेरिएंट और 8 कलर स्कीम में लाई गई है। Kia Syros का मुकाबला टाटा पंच, नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई एक्स्टर जैसे मॉडलों से है।  

PunjabKesari
वेरिएंट और कीमत

HTK: 8,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम)

HTK (O): 9,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम)

HTK+: 11,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम)

HTX: 13,29,900 रुपये (एक्स-शोरूम)

HTX+: 15,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम)

HTX+ (O): 16,79,900 रुपये (एक्स-शोरूम)


फीचर्स

Kia Syros में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5-इंच का क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, प्रीमियम 8-स्पीकर साउंड सिस्टम,रियर सीट वेंटिलेशन, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग 60:40 स्प्लिट रियर सीटें और डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, 360-डिग्री कैमरा, डुअल डैशकैम सेटअप, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

पावरट्रेन

इस गाड़ी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 115bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल ऑप्शन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News