भारत में लॉन्च हुई Royal Enfield Scram 440, जानें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 12:54 PM (IST)
ऑटो डेस्क. Royal Enfield ने भारत में अपनी नई बाइक Scram 440 लॉन्च कर दी है। यह बाइक न केवल पहले से ज्यादा पावरफुल है, बल्कि इसमें कई नए फीचर्स और अपडेट्स भी शामिल किए गए हैं। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट – Trail और Force में पेश किया है। Trail वेरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपए और Force वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। बाइक 5 कलर ऑप्शन में लाई गई है।
इंजन
Royal Enfield Scram 440 में एक नया 443cc एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो 25.4 bhp की पावर और 34Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
इस बाइक में LED हेडलाइट, एक नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नई सिंगल-पीस सीट, एक USB चार्जिंग पोर्ट, ट्रिपर नेविगेशन पॉड और गोल रियर-व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
नई Scram 440 में सस्पेंशन सेटअप वही है, जिसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिसका ट्रैवल क्रमशः 190 मिमी और 180 मिमी है। ब्रेकिंग परफॉरमेंस को 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क के साथ अपग्रेड किया गया है।