लॉन्च हुई नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440, 2.08 लाख रुपये है कीमत
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 01:54 PM (IST)
गैजेट डेस्क: रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 440 को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स- ट्रेल और फोर्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 2.08 लाख रुपये और 2.15 लाख रुपये है। पहला वेरिएंट वायर-स्पोक व्हील पर चलता है और दूसरा एलॉय पर, जिसमें ट्यूबलेस टायर की सुविधा है।
इंजन-
स्क्रैम 440 में एयर/ऑयल-कूल्ड, 443cc, सिंगल-सिलिंडर मोटर दी है, जो 25.4hp और 34Nm का टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि उसने SOHC वाल्वट्रेन में सुधार करके NVH स्तरों को कम करने पर काम किया है।
रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 440 के चेसिस को और मजबूत किया है, और अब आप इसके पीछे टॉप बॉक्स लगा सकते हैं, जिसका वजन 10 किलोग्राम तक हो सकता है। स्क्रैम 440 दोनों वेरिएंट्स में स्विचेबल ABS और LED हेडलाइट्स के साथ आता है, जो स्टैंडर्ड हैं। 15-लीटर फ्यूल टैंक के साथ, स्क्रैम 440 का वजन 197 किलोग्राम है, जो स्क्रैम 411 से 2 किलोग्राम ज्यादा है।
यह बाइक दो वेरिएंट्स में पांच रंगों में उपलब्ध है: बेस ट्रेल वेरिएंट के लिए नीला और हरा और टॉप फोर्स वेरिएंट के लिए नीला, टील और ग्रे। इसकी कीमत 2.08 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) के बीच है, जो कि स्क्रैम 411 से 2,000-3,000 रुपये ज्यादा है।