दिसंबर में लॉन्च होगी मारुति सुज़ुकी सीएनजी, इतनी होगी अनुमानित कीमत

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 05:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी दिसंबर 2022 में भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा सीएनजी को पेश करने वाली है। इसके बाद ग्रैंड विटारा सीएनजी  पेट्रोल, स्ट्रांग हाइब्रिड और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ बेचा जाने वाला मारुति का पहला मॉडल बन जाएगा। जिसके चलते इसकी सेल बढ़ने की उम्मीद भी है।

PunjabKesari

पिछले काफी समय से ऐसी खबरे सामने आ रही थीं कि कंपनी काफी समय से इस मॉडल पर काम कर रही है। लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि ग्रैंड विटारा सीएनजी से पहले बाजार में  Toyota Hyryder CNG लॉन्च हो सकती है। Hyryder और Grand Vitara दोनों SUVs में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा जाएगा। 

PunjabKesari

कंपनी ने अभी इसकी कीमत और वेरिएंट का खुलासा नहीं किया है। जबकि टोयोटा ने बताया है कि Hyryder CNG दो वेरिएंट में आएगी। सीएनजी सेगमेंट में ग्रैंड विटारा का मुकाबला Toyota Hyryder से होगा। कीमत को लेकर अनुमान है कि ग्रैंड विटारा के पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की तुलना में CNG ऑप्शन 75,000 से 95,000 रुपए ज़्यादा महंगा होगा।

<>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News