कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी! मारुति कल लॉन्च करेगी नई SUV, जानिए कीमत और फीचर्स।

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 05:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मारुति सुजुकी भारत में अपनी नई एसयूवी "Victoris" को आगामी 3 सितंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले ही इस एसयूवी का नाम ऑफिशियल वेबसाइट से लीक होकर सामने आ गया है। कंपनी ने इसे फिलहाल इंटरनल कोडनेम Y17 से डेवेलप किया है, लेकिन बाजार में यह Victoris नाम से पेश की जाएगी। यह SUV मारुति के एरिना डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेची जाएगी और इसे कंपनी की SUV लाइनअप में ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच पोजिशन किया जाएगा।

ग्लोबल-C प्लेटफॉर्म पर तैयार

मारुति विक्टोरिस को Suzuki के ग्लोबल-C प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो पहले से ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर जैसे मॉडलों में इस्तेमाल हो चुका है। प्लेटफॉर्म शेयरिंग से प्रोडक्शन लागत में कमी आने की उम्मीद है और इससे कई फीचर्स को साझा किया जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Victoris की लंबाई ग्रैंड विटारा (4,345 मिमी) से थोड़ी अधिक हो सकती है, जिससे यह SUV सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा (4,330 मिमी) और किआ सेल्टोस (4,365 मिमी) को टक्कर देगी। इसका मुकाबला आने वाले समय में 2026 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट और वोक्सवैगन ताइगुन फेसलिफ्ट से भी होगा। Victoris को ज्यादा बूट स्पेस, बेहतरीन फीचर्स और किफायती कीमत के साथ पेश किया जाएगा, ताकि यह मिडिल क्लास खरीदारों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सके।

6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

Victoris में इंजन के तौर पर 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103 पीएस और 139 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें Suzuki All Grip AWD सिस्टम का विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा, SUV में 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया जाएगा, जो 115.5 पीएस की पावर और e-CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा।

CNG वेरिएंट भी होगा उपलब्ध

मारुति सुजुकी अपनी इस नई SUV को CNG वर्जन में भी लाने की तैयारी में है। CNG मोड में यह कार 88 पीएस की पावर जनरेट करेगी, जिससे यह उन ग्राहकों के लिए आदर्श विकल्प बनेगी जो ईंधन दक्षता को प्राथमिकता देते हैं।

कीमत और लॉन्चिंग

मारुति विक्टोरिस की कीमत कंपनी द्वारा मिडिल क्लास ग्राहकों को ध्यान में रखकर तय की जाएगी। इसका उद्देश्य SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करना है। 3 सितंबर को होने वाली लॉन्चिंग में इस SUV की पूरी डिटेल और वेरिएंट्स का खुलासा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News