Maruti ने किया अपने मॉडल्स की कीमतों में इज़ाफा, जानें क्या होंगी नई कीमतें
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 11:30 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki ने अपने लाइनअप में मौजूद में 6 मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस लिस्ट में स्विफ्ट, सेलेरियो, वैगनआर, डिज़ायर, सियाज़ और एक्सएल 6 का नाम आता है। यह नई कीमतें अप्रैल से लागू की गई हैं।
मारुति वैगनआर कंपनी की एक बेस्ट सेलिंग मॉडल है, जिसकी कीमत में 15000 रुपए का इज़ाफा किया गया है। कीमत बढ़ोतरी के बाद अब एक्सएल6 11.41 लाख रुपए, वैगनआर का बेस वेरिएंट 5.54 लाख और टॉप वेरिएंट 7.40 लाख रूपए की कीमत पर उपलब्ध होगा। सेलेरियो में भी वैगनआर के समान ही इजाफा किया गया है, जिसके बाद अब इस हैचबैक का प्राइज़ 5.36 लाख से लेकर 7.14 लाख रुपए तक जाता है। वही स्विफ्ट के मूल्यों को 5000 रुपए तक बढ़ाया गया है और अब इसकी कीमतें 5.99 लाख से लेकर 8.97 लाख तक जाती है।
कॉम्पैक्ट सेडान सियाज़ भी 11,000 रुपए महंगी हो गई है। सिग्मा,अल्फा ट्रिम में 10,500 रुपए का इज़ाफा किया है और इसके डेल्टा ट्रिम की कीमत को 6500 रुपए तक बढ़ाया गया है।