Mahindra Scorpio N ने पार किया 1 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 03:45 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Mahindra Scorpio N जून 2022 में भारत में लॉन्च हुई थी। इस गाड़ी को लोगों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। हाल ही में महिंद्रा ने ऐलान किया है कि Scorpio N ने 1,00,000 यूनिट्स के उत्पादन का मील का पत्थर हासिल किया है। Mahindra Scorpio N पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.60 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में दो इंजन दिए गए हैं। पहला 2.0-लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 197 Bhp की पावर और 380 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 2.2-लीटर mHawk इंजन मिलता है, जो 173 Bhp की पावर और 400 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। 


फीचर्स

PunjabKesari
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सी-शेप्ड डे-टाइम रनिंग एलईडी और फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉग लैंप, डायनामिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और ISOFIX एंकरिंग पॉइंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News