बुकिंग के पहले ही दिन छाई Kia Carens, बुक हुईं 7,738 यूनिट

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 02:58 PM (IST)

ऑटो डेस्क। Kia Carens की बुकिंग्स स्टार्ट होने के बाद पहले दिन यानि कि 14 जनवरी को 7,738 Kia Carens को बुक किया गया। यह भारत में Kia के लिए हाईएस्ट बुकिंग नंबर है, इससे पहले सोनेट और सेल्टोस को पहले दिन में इतनी बुकिंग नहीं मिली थी। जानकारी के लिए बता दें कि Kia Carens के लिए टोकन मनी 25,000 रूपए रखी गई है।

PunjabKesariKia Carens पांच ट्रिम्स में अवेलेबल होगी, प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस। Caraens एक MPV है और Hyundai Alcazar पर बेस्ड है । आपको बता दें कि Alcazar, Creta का ही बड़ा रूप है, जबकि Carens, SUV और MPV का मिक्सचर है।

Carens को Seltos की तरह तीन इंजन विकल्प मिलेंगे, पहला 115PS की पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन और एक 140PS की पावर वाला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, जबकि डीजल इंजन को 6-स्पीड एटी के साथ पेश किया जाएगा। इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

PunjabKesari

सेल्टोस और सॉनेट की तरह, कैरेंस में भी भरपूर फीचर दिए गए हैं। हाइलाइट्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक वन-टच टम्बल सेकेंड रो सीट्स शामिल होंगे।

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट / डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और स्टैंडर्ड के रूप में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक शामिल हैं। रेंज-टॉपिंग वेरिएंट में आगे पार्किंग सेंसर और एक रियर पार्किंग कैमरा होगा।

PunjabKesari

किआ से कैरेंस की अनुमानित कीमत 14.5 लाख रुपये से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)  के बीच रहने की उम्मीद है। यह Hyundai Alcazar, MG Hector Plus, Tata Safari और Mahindra XUV700 को टक्कर देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News