नए दो वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकती है किआ सोनेट

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 06:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Kia Sonet को लेकर नई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इसके अनुसार Sonet जल्द ही दो नए एंट्री-लेवल वेरिएंट मिलेंगे। दोनों वेरिएंट्स में सनरूफ मिलने की संभावना है। उम्मीद है कि सोनेट को HTE (O) और HTK (O) ट्रिम्स में पेश किया जा सकता है। जहां दोनों वेरिएंट में मानक के रूप में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा, वहीं HTK (O) ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर और एलईडी-कनेक्टेड टेललैंप से लैस होगा।

PunjabKesari

नए वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। ग्राहकों को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT शामिल है, जिसे 1.0L टर्बो-पेट्रोल के साथ जोड़ा गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में सोनेट 7 वेरिएंट्स - HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line में उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News