2 लाख रुपए महंगी हुई जीप रैंगलर, जानें क्या होगा नया प्राइज़

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 10:51 AM (IST)

ऑटो डेस्क: जीप इंडिया ने रैंगलर की कीमतों में बढोतरी का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार इसकी कीमतों में 2 लाख रुपए का इज़ाफा किया गया है। रैंगलर भारत में 2 वेरिएंट्स- अल्टीमेट और रूबिकॉन में अवेलेबल है। मूल्य बढ़ोतरी के बाद इनकी कीमतें क्रमशः 62.65 लाख रुपये और 66.65 लाख रुपये हो गई हैं। रैंगलर के अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में ग्रैंड चिरोकी भी अवेलेबल है, जिसकी कीमत 80.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

रैंगलर 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 5,250 आरपीएम पर 264 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 400 एनएम जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम से जोड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News