होंडा ने लॉन्च की नई कम्यूटर बाइक, 64,900 रुपए है इसकी कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 04:55 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Honda ने भारतीय बाज़ार में नई 100 सीसी कम्यूटर बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 64,900 रुपए की कीमत पर उतारा गया है और साथ ही इसके लिए बुकिंग्स शुरू कर दी गई है।
नई होंडा शाइन100 सीसी में सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 7.5 बीएचपी की पावर पर 75,00 आरपीएम और 8.05 एनएम पर 6,000 आरपीएम जेनरेट करता है। यह बाइक 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। फीचर्स के लिए इसमें फ्रंट काउल, अलॉय व्हील्स, एल्यूमीनियम ग्रैब रेल दी गई है। डायमेंशंसन की बात करें तो इसमें 1,245 का व्हीलबेस,786 सीट हाइट, 168 ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
वही इस बाइक का निर्माण लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक को देखते हुए किया गया है। हालांकि कंपनी ने इसकी बुकिंग्स शुरू कर दी हैं, लेकिन इसका प्रोडक्शन अप्रैल में किया जाएगा और डिलीवरी मई में शुरू की जाएगी। राइवल्स के मामले में यह बाइक हीरो स्पलेंडर, बजाज प्लेटिना100, टीवीएस स्टार सीटी प्लस को टक्कर देती है।
<>