भारत में लॉन्च हुई Harley-Davidson Pan America 1250 Special बाइक, 24.49 लाख है कीमत

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 09:28 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Harley-Davidson Pan America 1250 Special को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की कीमत 24.49 लाख रुपये है। इसे सिर्फ टॉप-ऑफ-द-लाइन स्पेशल ट्रिम में पेश किया गया है। पैन अमेरिका 1250 के स्टैंडर्ड वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। इस नई बाइक में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। यह ADV अलॉय व्हील्स और स्पोक व्हील ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Harley-Davidson Pan America 1250 Special में 1,252cc वी-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 151bhp की पावर और 128Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। 


फीचर्स

PunjabKesari
Harley-Davidson Pan America 1250 Special में एडवेंचर टूरर को लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुड़ा ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें तीन कस्टमाइज करने वाले मोड के साथ पांच राइडिंग मोड्स भी हैं।


मुकाबला

PunjabKesari
2023 हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल का मुकाबला BMW R 1250 G, Ducati Multistrada V4, Triumph Tiger 120 और Honda Africa Twin से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News