Tigor और Nexon को टक्कर देने जल्द ही लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक Citroen C3

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 11:44 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Citroen ने हाल ही में अपनी नई हैचबैक C3 को लॉन्च किया है। जिसके लिए कंपनी ने देश के 19 शहरों में डिलीवरी भी स्टार्ट कर दी है। साथ ही यह भी बता दें कि यह ब्रांड द्वारा भारत में पेश किया गया अबतक का सबसे छोटा और अफोर्डेबल मॉडल है।

2022 Citroen C3 India launch tomorrow: Expected price, specs, features |  The Financial Express

नई सिट्रोएन को लेकर अब खबर सामने आ रही कि इस साल के अंत में C3 के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें एक छोटी बैटरी पैक दिया जा सकता है। वहीं फीचर्स को लेकर कहा जा  रहा है कि यह ईवी ऑटोमैटिक AC, रियर वाइपर और वॉशर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, रियर डिफॉगर और क्रूज़ कंट्रोल आदि से लैस होने वाली है।    

Citroen C3 - Rear Left View | 42 Citroen C3 Images

अगर कंपनी द्वारा इस हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया जाता है इसका मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद टाटा टिगोर ईवी और नेक्सान ईवी से होगा। पर फिलहाल कंपनी ने इस बात की पुष्टि अभी नहीं कि है इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया जाना है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News