खत्म हुआ इंतजार! Maruti Dzire 2024 को टक्कर देने आ गई New Honda Amaze

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 10:30 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Honda Amaze 2024 भारत में लॉन्च कर दी गई है। यह गाड़ी 3 वेरिएंट- V, VX और ZX में पेश की गई है। एंट्री-लेवल V ट्रिम की कीमत 8 लाख रुपए, VX की कीमत 9.10 लाख रुपए और टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट की कीमत 9.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। होंडा ने अमेज 2024 को अधिकतम 10 साल तक की वारंटी के साथ लॉन्‍च किया है। स्‍टैंडर्ड वारंटी को 3 साल तक दिया जाएगा, जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है। यह गाड़ी Maruti Dzire 2024, Tata Tigor और Hyundai Aura को टक्कर देगी। 

PunjabKesari


इंजन

इस गाड़ी में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या फिर CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। होंडा का दावा है कि मैन्युअल वेरिएंट में यह कार 18.65 किलोमीटर प्रति लीटर (kpl) की माइलेज देती है, जबकि CVT ऑटोमेटिक वेरिएंट को लेकर यह माइलेज 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर तक पहुँचती है।

PunjabKesari


फीचर्स

Honda Amaze 2024 में कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्‍यू रिकॉर्डर, स्‍टोलन व्‍हीकल ट्रैकिंग, स्‍पीडिंग अलर्ट, अनऑथराइज्‍ड एक्‍सेस अलर्ट जैसे 28 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। इसके साथ ही इसमें छह एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, वीएसए, ईएलआर, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, एचएसए, ईबीडी, एबीएस, ईएसएस, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News