दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में शामिल की Audi RS e-tron GT इलेक्ट्रिक कार, जानें गाड़ी की खासियत
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 10:28 AM (IST)
ऑटो डेस्क. दुबई पुलिस के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। अब उन्होंने अपने बेड़े में एक नई कार को शामिल किया है, जो Audi RS e-tron GT इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक कार को व्हाइट और ग्रीन कलर के साथ पहली बार दुबई में अरेबियन ट्रैवल मार्केट कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया गया है। इस कार का इस्तेमाल अन्य कारों की तरह ही शहर में टूरिस्ट स्थानों पर पैट्रोलिंग के लिए किया जाएगा।
Audi RS e-tron GT दुबई पुलिस के बेड़े में पहली इलेक्ट्रिक कार है। अब तक दुबई की पुलिस सिर्फ फॉसिल फ्यूल वाली कारें ही इस्तेमाल में ला रही थी। इस इलेक्ट्रिक कार को खास नंबर प्लेट '28' दिया गया है जो इस साल दुबई में आयोजित होने वाले 2023 यूएन क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस (COP28) को दर्शाता है।
पावरट्रेन
Audi RS e-tron GT इलेक्ट्रिक कार में 84kWh बैटरी पैक दिया है। इसका मोटर 637 बीएचपी की पावर और 830 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 501 किमी की अधिकतम रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। ये कार कई देशों में उपलब्ध है लेकिन अभी तक इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।