कम खर्च में लंबा सफर! देखें भारत की टॉप माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 05:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहला सवाल यही होता है कि इसका माइलेज कितना है? आज हम आपको बता रहे हैं उन कारों के बारे में जो कम पेट्रोल में ज्यादा दूरी तय करती हैं और बजट के हिसाब से भी शानदार विकल्प साबित हो होती हैं। तो, चलिए आपको बताते हैं भारत की बेस्ट माइलेज देने वाली कारों के बारे में।
यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: आफत के होंगे अगले 7 दिन, IMD ने इन 20 जिलों में जारी किया अलर्ट
मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
सेलेरियो को पेट्रोल सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार माना जाता है।
- माइलेज – मैनुअल वेरिएंट: 25.24 kmpl, AMT वेरिएंट: 26.68 kmpl
- इंजन – ड्यूल जेट इंजन
- कीमत – शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R)
वैगन आर लंबे समय से भारतीय परिवारों की पसंद रही है।
- 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन – मैनुअल: 24.35 kmpl, AMT: 25.19 kmpl
- 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन – मैनुअल: 23.56 kmpl, AMT: 24.43 kmpl
- कीमत – 5.79 लाख से 7.62 लाख रुपये तक
होंडा सिटी (Honda City – 5th Gen)
होंडा की ये प्रीमियम सेडान स्टाइल और कम्फर्ट के लिए जानी जाती है।
- इंजन – 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल, 5-स्पीड और 6-स्पीड गियरबॉक्स
- माइलेज – लगभग 24.1 kmpl
- कीमत – 12 से 16 लाख रुपये तक
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)
यह छोटी लेकिन दमदार कार है जो शहर में चलाने के लिए परफेक्ट है।
- माइलेज – 24.12 kmpl से 25.30 kmpl
- फीचर्स – हिल होल्ड असिस्ट, ESP, पैसेंजर एयरबैग
- कीमत – 4.26 लाख से 6.12 लाख रुपये तक
मारुति सुजुकी डिज़ायर (Maruti Suzuki Dzire)
कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में डिज़ायर हमेशा टॉप पर रही है।
- माइलेज – मैनुअल: 22.41 kmpl, AMT: 22.61 kmpl
- फीचर्स – क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- कीमत – 6 से 10.12 लाख रुपये तक
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10)
यह एंट्री-लेवल हैचबैक किफायती कीमत और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है।
- माइलेज – 24.65 kmpl
- कीमत – 4.23 लाख से 6.21 लाख रुपये तक