सस्ता हुआ एथर एनर्जी 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने कम किए दाम

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 11:22 AM (IST)

ऑटो डेस्क. एथर एनर्जी ने अपने 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कम कर दी है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये कटौती की गई है। वहीं प्रो पैक की कीमत में 25,000 रुपये घटाएं गए हैं। कीमत कम करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाकर बाजार हिस्सेदारी में बढ़त हासिल करना है।

PunjabKesari


पावरट्रेन और कीमत

एथर एनर्जी 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 115 किलोमीटर तक की रेंज देता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। वहीं कीमत में कटौती के बाद बेस वेरिएंट की कीमत अब 1.09 लाख रुपये और प्रो पैक वेरिएंट की 1.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।

PunjabKesari
एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए योजना बना रही है। कंपनी मार्च, 2024 तक पूरे भारत में लगभग 100 और रिटेल टचप्वाइंट जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे कुल टचप्वाइंट 350 हो जाएंगे। एंट्री-लेवल स्कूटर 450S को कम कीमत पर पेश किया है, जो खरीदारों के व्यापक समूह को आकर्षित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News