पैट्रोल या डीजल से नहीं, अब नमक के पानी से चलेगी आपकी कार!

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्लीः नेनोफ्लोसेल एजी नाम की कंपनी ने एक ऐसी कार तैयार की है जो पैट्रोल या डीजल ने नहीं बल्कि नमक के पानी से चलती है। यह कार न कोई धुंआ छोड़ती और न ही कोई प्रदूषण फैलाती है। इतना ही नहीं बल्कि इसकी रफ्तार भी चौंकाने वाली है। 
 
क्वांटिनो कार 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती है तथा एकाबार में 1000 किलोमीटर की दूरी तय करती है। नमक के पानी से चार्ज होकर चलने के कारण इससे कोई प्रदूषण भी नहीं फैलता। क्वांटिनो कार में एक 48 वॉल्ट की एक इलैक्ट्रिक मोटर लगी है जो 25 किलोवॉट का पावर जनरेट करती है।
 
नमक के पानी से नोनोफ्लोसेल बफर सिस्टम के तहत यह 136 बीएचपी का पावर जनरेट करती है। इसमें 175 लीटर की क्षमता के दो टैंक दिए गए है जिनमें 350 लीटर तक नमक का पानी भरा जा सकता है। क्वटिनो कार को अगले हफ्ते शुरू हो रहे जिनेवा मोटर शो के दौरान डिस्पले किया जा रहा है। यह 4 लोगों के बैठने की क्षमता वाली कार है जो 4 मीटर की साइज के अन्दर आ रही है। हालांकि इसके बारे में अन्य जानकारियां डिस्पले होने के बाद ही आने वाली है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News