नरेश गुजराल (राज्यसभा) ने कहा :मोदी और राहुल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना बंद करें

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 12:13 AM (IST)

इन दिनों देश में 2 मुद्दों पर सर्वाधिक चर्चा हो रही है। पहला इन चुनावों में कौन जीतेगा और दूसरा देश में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच चल रही कटुतापूर्ण बयानबाजी कहां जाकर रुकेगी।

इसी बारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री इंद्र कुमार गुजराल के पुत्र एवं भाजपा की सहयोगी ‘शिअद’ के राज्यसभा सदस्य श्री नरेश गुजराल ने 2 अंग्रेजी समाचारपत्रों को दिए साक्षात्कार में कहा है कि ‘भगवा पार्टी को पुन: बहुमत नहीं मिलने की संभावना है परंतु (सहयोगियों के साथ) एन.डी.ए. स्थिर सरकार बना लेगी।’ श्री गुजराल ने कहा, ‘मैं अकेला ही ऐसा नहीं कह रहा, वरिष्ठï भाजपा नेता राम माधव ने भी भविष्यवाणी की है कि इसे पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में चल रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि निजी तौर पर वह महसूस करते हैं कि दोनों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना कुरुचिपूर्ण है तथा ऐसा नहीं होना चाहिए। श्री गुजराल के अनुसार, ‘दोनों को महसूस करना चाहिए कि वे शत्रु नहीं, सिर्फ परस्पर विरोधी हैं। कल को वे एक बार फिर नई संसद में बैठेंगे, कानून बनाएंगे और देश चलाएंगे। जहां राहुल को ‘प्रधानमंत्री चोर है’ कहने का कोई अधिकार नहीं है वहीं प्रधानमंत्री भी कुछ ज्यादा ही बोल रहे हैं।’

मोदी द्वारा राजीव गांधी पर हमलों बारे वह बोले, ‘सब जानते हैं कि 1984 में क्या हुआ था पर मैं निजी तौर पर महसूस करता हूं कि जो नहीं रहे हैं हमें उनकी कभी आलोचना नहीं करनी चाहिए। हमारे देश की यही परम्परा है।’ एक उदाहरण देते हुए उन्होंने 1989 की एक घटना बताई कि ‘जब मेरे पिता स्व. आई.के. गुजराल ने जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा तो उस समय मेजर जनरल राजेंद्र सिंह स्पैरो उनके विरोधी थे।’

‘चुनावों के जल्द बाद मेरे पिता के विदेश मंत्री बनने पर जनरल स्पैरो किसी काम के लिए उनके पास गए तो मेरे पिता ने उनका काम तुरंत कर दिया।’ चुनाव परिणामों और नेताओं द्वारा निजी आरोप-प्रत्यारोप से दूर रहने बारे श्री गुजराल की उक्त टिप्पणियां प्रासंगिक हैं।    —विजय कुमार 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News