अच्छी नहीं लगतीं ‘लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में’ ‘दिल दुखाने वाली बातें’

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 04:57 AM (IST)

हालांकि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों को लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव कहा जाता है, परंतु इसके विपरीत विभिन्न दलों के नेता उल्टे-सीधे बयान देकर वातावरण को जहरीला बना रहे हैं।
* 1 अप्रैल, 2024 को केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (भाजपा) ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में हिन्दू डरे हुए हैैं, ममता बनर्जी को डूब कर मर जाना चाहिए।’’
* 8 अप्रैल को बस्तर (छत्तीसगढ़) लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व आबकारी मंत्री ‘कवासी लखमा’ ने ग्रामीणों को क्षेत्रीय भाषा में कहा, ‘‘कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर।’’ (अर्थात ‘कवासी लखमा’ जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म)। 

* 10 अप्रैल को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘ये लोग सनातनी बनना चाहते हैं, परंतु सनातनी संस्कार नहीं सीख पाए। सावन में मटन खाते हैं और नवरात्र में मछली।’’
* 11 अप्रैल को छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करके कांग्रेस के लिए लिखा, ‘‘कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती।’’ इस पर कांग्रेस ने उत्तर दिया, ‘‘यही भाजपा का चरित्र और यही संस्कार है।’’ 
* 11 अप्रैल को ही तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा, ‘‘राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक एक बुरी शक्ति है। राज्य की जनता को द्रमुक से बचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है।’’
* 11 अप्रैल को ही राजद नेता लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने यह कह कर विवाद पैदा कर दिया कि ‘‘चुनाव के बाद हमारी सरकार बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी नेता जेल के अंदर होंगे।’’
मीसा भारती के उक्त बयान पर मचे बवाल पर टिप्पणी करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘चपड़ासी के क्वार्टर में रहने वाले महलों के मालिक कैसे बन गए? मॉल और फार्म हाऊस उनके पास कहां से आए?’’ 

* 11 अप्रैल को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में कहा, ‘‘इंडी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं। राज्य में राहुल गांधी के नेतृत्व में 3 पार्टियां राजग के सामने हैं। पहली नकली शिवसेना, दूसरी नकली राकांपा और तीसरी आधी बची-खुची कांग्रेस। यह ऐसा ऑटो रिक्शा है जिसके सभी पुर्जे अलग-अलग कम्पनियों के हैं। मतभेदों के कारण यह ऑटो रिक्शा टूट कर बिखर जाएगा।’’
* 11 अप्रैल को मंडी (हिमाचल प्रदेश) से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए बिना कहा, ‘‘एक बड़ा पप्पू दिल्ली में बैठा है, छोटा पप्पू हिमाचल में है। छोटा पप्पू कहता है कंगना गौमांस खाती है। यह तुम्हारे बाप-दादा की रियासत नहीं है कि तुम मुझे डरा-धमका कर वापस भेज दोगे।’’
इसके जवाब में विक्रमादित्य सिंह बोले, ‘‘भगवान राम उन्हें जल्द सद्बुद्धि  दें। आज तक ऐसी भाषा का इस्तेमाल हिमाचल में नहीं हुआ होगा।’’
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह विक्रमादित्य ने कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाने पर सवाल करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि ‘‘हिमाचल देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है जहां गौमांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़ रहे हैं।’’ 

* 12 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘15 वर्ष तक अमेठी ने एक निकम्मे सांसद को ढोया।’’
* 12 अप्रैल को ही पश्चिम बंगाल की उत्तरी दिनाजपुर की ‘चोपड़ा’ सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हमीदुरहमान ने मतदाताओं को सीधी धमकी देते हुए कहा, ‘‘चुनाव खत्म होने के बाद केंद्रीय बल चले जाएंगे और फिर जो एकमात्र बल रहेगा वह हमारा है।’’ ‘‘मतदाताओं और विपक्षी कार्यकत्र्ताओं को उनसे निपटना होगा। अपना वोट खराब मत करो। फिर मत कहना कि मेरे साथ क्या हुआ। अगर आपके साथ कुछ होता है तो फिर शिकायत करने या केस दर्ज करवाने के लिए नहीं आना चाहिए। भाजपा, कांग्रेस या सी.पी.एम. के लोगों ने कुछ किया तो हम उसका जवाब देंगे।’’राजनीतिक प्रचार के गिरते स्तर की गवाही देने वाले इस तरह के बयान किसी भी दृष्टिï से उचित नहीं कहे जा सकते। नेताओं को ऐसी बातें कहने से संकोच ही करना चाहिए ताकि लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा उत्सव सद्भावनापूर्ण वातावरण में उल्लासपूर्वक सम्पन्न हो।—विजय कुमार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News