पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे और पोते पर यौन शोषण के आरोप

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 03:59 AM (IST)

इन दिनों कर्नाटक में सामने आए एक हाई प्रोफाइल सैक्स स्कैंडल को लेकर बवाल मचा हुआ है। भाजपा की गठबंधन सहयोगी जद (एस.) के सुप्रीमो तथा पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के विधायक बेटे एच.डी. रेवन्ना (67) व सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33) के विरुद्धï उनकी 47 वर्षीय घरेलू सहायिका, जो एच.डी. रेवन्ना की पत्नी ‘भवानी’ की रिश्तेदार भी है, ने यौन शोषण और ब्लैकमेल करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि जब भी एच.डी. रेवन्ना की पत्नी घर पर नहीं होती तो वह उसको कमरे में बुला कर फल देने के बहाने इधर-उधर शरीर छूता था और बाद में उसकी साड़ी के पिन निकाल कर उसका यौन शोषण करता। 

एफ.आई.आर. के अनुसार महिलाएं जब किचन में काम कर रही होतीं तो प्रज्वल आकर उन्हें पीछे से गले लगा लेता और उनके पेट पर मुक्का मारता था। सहायिका ने बताया, ‘‘प्रज्वल का इतना खौफ था कि उसके आते ही हम स्टोर में छिप जाती थीं।’’ महिला ने यह भी दावा किया है कि प्रज्वल उसकी बेटी को वीडियो कॉल करता और उससे फ्लर्ट करने की कोशिश करता था जिसके बाद उसकी बेटी ने प्रज्वल का नंबर ब्लॉक कर दिया था। इस बीच मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रज्वल के 200 से अधिक वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें प्रज्वल वीडियो शूट करता तथा महिलाएं खुद को छोडऩे की उससे गुहार लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। एक वीडियो में 63 वर्षीय एक महिला प्रज्वल की मिन्नतें करती कह रही है,‘‘मेरे साथ ऐसा मत करो और कृपा करके इसे रिकार्ड मत करो।’’ 

‘कर्नाटक महिला आयोग’ की चेयरपर्सन ‘नाग लक्ष्मी चौधरी’ ने इसे राज्य का सबसे बड़ा सैक्स स्कैंडल बताया और कहा,‘‘ये वीडियो इतने आपत्तिजनक हैं कि न मैं इन्हें देख सकी और न इनके बारे में बता सकती हूं।’’ प्रज्वल के चाचा, पार्टी की राज्य शाखा के प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा है कि ‘‘यदि किसी भी गलत काम में कोई शामिल है तो उसे कानून के अंतर्गत सजा मिलेगी।’’ बताया जाता है कि भाजपा के वरिष्ठï लोगों ने वीडियो का हवाला देते हुए एच.डी. देवेगौड़ा से कहा था कि वह प्रज्वल को टिकट न दें, लेकिन एच.डी. देवेगौड़ा ने भाजपा को प्रज्वल की जीत का भरोसा दिलाया था। प्रज्वल के पिता एच.डी. रेवन्ना ने कहा,‘‘ये वीडियो 4-5 वर्ष पुराने हैं।’’ 

26 अप्रैल को हासन लोकसभा सीट पर मतदान के बाद, जहां से जद (एस) ने प्रज्वल को दोबारा प्रत्याशी बनाया है, वह जर्मनी चला गया तथा विदेश जाते-जाते उसने इन वीडियोज को ‘फेक’ बताया है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता तथा राज्य सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा है कि ‘‘भाजपा-जद (एस) को प्रज्वल के बारे में पता था। हजारों पीड़ित हैं, जिनके साथ प्रज्वल ने दुव्र्यवहार किया। भाजपा के कई नेताओं को रेवन्ना द्वारा यौन शोषण के मामले में पत्र मिले थे। इसके बावजूद उसे लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया।’’ इससे पहले भाजपा नेता ‘देवराजे गौड़ा’ का 8 दिसम्बर, 2023 को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र को लिखा एक पत्र सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपने पास एक पैन ड्राइव होने का दावा करते हुए कहा था कि उसमें प्रज्वल द्वारा महिलाओं के यौन शोषण के 2976 वीडियो हैं जिनमें कुछ महिलाएं सरकारी अधिकारी भी हैं। 

इस बीच जद (एस.) ने इस मामले की जांच के लिए गठित  एस.आई.टी. की रिपोर्ट आने तक प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित कर दिया है तथा वास्तविकता क्या है यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा। राजनीति में नेताओं के दागी होने की बात नई नहीं है। आपराधिक पृष्ठïभूमि वाले नेता हमेशा मौजूद रहे हैं। लोकसभा के तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान में भी चुनाव लड़ रहे 1352 उम्मीदवारों में से 244 आपराधिक पृष्ठïभूमि वाले हैं। यह राजनीति है और इसमें कुछ भी हो सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले की जांच रिपोर्ट में क्या निकलता है और जद (एस.) का नेतृत्व इस सम्बन्ध में क्या कार्रवाई करता है। -विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News