‘रोगियों को जिंदगी देने वाली एम्बुलैंसों में’ ‘ढोया जा रहा मौत का सामान-नशा’

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 05:12 AM (IST)

वैसे तो एम्बुलैंसों का इस्तेमाल रोगियों को अस्पताल लाने व ले जाने के लिए होता है परंतु समाज विरोधी तत्वों ने इनका इस्तेमाल नशों की तस्करी के लिए करना शुरू कर दिया है, जिसके चंद उदाहरण निम्न में दर्ज हैं : 

* 1 अप्रैल, 2023 को देहरादून (उत्तराखंड) पुलिस ने एम्बुलैंस द्वारा शराब तस्करी के आरोप में एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने एम्बुलैंस में शराब की 20 पेटियां लाद कर उनके ऊपर एक महिला को मरीज के रूप में लिटाया हुआ था। 
* 9 अप्रैल, 2023 को उत्तरी लखीमपुर (असम) में ‘चबाती’ मैडीकल कालेज के निकट खड़ी एक एम्बुलैंस की तलाशी लेने पर उसमें से देसी शराब की अनेक बोतलें बरामद हुईं।
* 4 जून, 2023 को औरंगाबाद (बिहार) में ‘अम्बा’ थाना क्षेत्र में ‘एरका चैक पोस्ट’ के निकट पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रोकी गई एक एम्बुलैंस में से 333 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। 

* 1 जुलाई, 2023 को आगरा (उत्तर प्रदेश) में पुलिस ने एक एम्बुलैंस की तलाशी ली तो उसमें से 200 किलो गांजा बरामद हुआ।
* 17 जुलाई, 2023 को सूरत (गुजरात) देहाती पुलिस ने एक एम्बुलैंस में छिपा कर लाई जा रही 70,000 रुपए की शराब बरामद की।
* 24 जुलाई, 2023 को फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके एम्बुलैंस में फतेहगढ़ साहिब, मोहाली तथा रोपड़ जिलों में ले जाया जा रहा 3.25 किं्वटल चूरा-पोस्त बरामद किया।
* 29 जुलाई, 2023 को मांझी (बिहार) चैकपोस्ट पर पुलिस ने एक 102 नम्बर की एम्बुलैंस को रोककर इसकी छत में गुप्त जगह बना कर रखी हुई 18 लाख रुपए मूल्य की 85 पेटी शराब बरामद की।
* 28 अगस्त, 2023 को सईद राजा (बिहार) पुलिस ने बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर एक एम्बुलैंस से 5 लाख रुपए की शराब की 39 पेटियां बरामद कीं। 

* 1 अक्तूबर, 2023 को प्रतापगढ़ (राजस्थान) जिले में ‘धमोतर’ पुलिस ने एक एम्बुलैंस चालक को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 60 ग्राम नशीला पदार्थ एम.डी.एम.ए. बरामद करके चालक को गिरफ्तार किया। 
* 26 अक्तूबर, 2023 को ऊना (हिमाचल) में मेहतपुर पुलिस ने विपरीत दिशा से आ रही एक एम्बुलैंस को रोक कर उसमें से शराब बरामद की। 
* 4 नवम्बर, 2023 को लातेहार (बिहार) पुलिस ने तलाशी के दौरान एम्बुलैंस में ले जाई जा रही 1020 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की।
* 9 नवम्बर, 2023 को अलमोड़ा (उत्तराखंड) पुलिस ने प्रकटत: बीमार व्यक्ति को ले जा रही एम्बुलैंस को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 16 थैलियों में छुपाया हुआ 32 लाख रुपए मूल्य का 218 किलो गांजा बरामद हुआ। 

* 17  दिसम्बर, 2023 को पालघर (महाराष्ट्र) पुलिस ने ‘वाडा’ तालुका में एक होटल की पार्किंग में खड़ी एम्बुलैंस में ड्राइवर की सीट के नीचे छिपा कर रखी शराब की पेटियां बरामद कीं।
* 3 जनवरी, 2024 को रतनगढ़ (मध्य प्रदेश) में एम्बुलैंस की आड़ में अवैध मादक पदार्थ चूरा-पोस्त की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 840 किलो डोडा-चूरा एम्बुलैंस सहित जब्त किया गया।
* 18 फरवरी, 2024 को सोनीपत (हरियाणा) के थाना राई की पुलिस ने दिल्ली की ओर से आ रही झारखंड के नम्बर वाली एक एम्बुलैंस को रोक कर तलाशी ली तो उसमें मरीज को लिटाने वाली जगह के नीचे फर्र्श में बने गुप्त स्थान तथा खिड़कियों के अंदर बिहार से लाकर छिपा कर रखी हुई डेढ़ लाख रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब की 96 बोतलें बरामद हुईं। उक्त उदाहरणों से स्पष्ट है कि न केवल यह समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है, बल्कि लगभग पूरे देश में फैलती जा रही है। अत: इस बुराई पर रोक लगाने के लिए सरकारी तथा प्राइवेट दोनों ही तरह की एम्बुलैंसों में नशा ढोने वाले ड्राइवरों के अलावा उनके मालिकों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।-विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News