दक्षिण भारत में एक और ‘सुपरस्टार विजय’चला राजनेता बनने की ओर

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2024 - 01:56 AM (IST)

अतीत में दक्षिण भारत से कई जानी-मानी हस्तियों ने अभिनय की दुनिया से राजनीति की दुनिया में कदम रखा और अपने राजनीतिक दल बनाकर राजनीतिज्ञों के रूप में पहचान बनाने की कोशिश की। इनमें एम.जी. रामचंद्रन, जे. जयललिता, एम. करुणानिधि और नंदमूरि तारक रामाराव (एन.टी.आर.) आदि अभिनेता शामिल हैं, जिन्होंने सफलता के नए कीर्तिमान कायम किए। 

कुछ समय से तमिल फिल्मों के ‘सुपरस्टार विजय’ के राजनीति में कूदने और राजनीतिक दल बनाने की चर्चा सुनाई दे रही थी। इसी के अनुरूप उन्होंने 2 फरवरी को राजनीति में कदम रखने की घोषणा करते हुए अपने राजनीतिक दल ‘तमिझागा वेत्री कषगम’ (टी.वी.के) का गठन कर दिया है। इसका शाब्दिक अर्थ है ‘तमिलनाडु विजय पार्टी।’ 

‘सुपरस्टार विजय’ ने एक बयान में कहा कि राजनीति कोई व्यवसाय नहीं है, बल्कि लोगों की सेवा करने का एक पवित्र माध्यम है। उनकी इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। ‘सुपरस्टार विजय’ के अनुसार आज तमिलनाडु के लोग बदलाव चाहते हैं और राज्य की ‘द्रमुक’ सरकार अनेक आरोपों में घिरी हुई है, जबकि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद उनकी पार्टी ‘अन्नाद्रमुक’ भी नेतृत्व के संकट से जूझ रही है। 

‘सुपरस्टार विजय’ का यह भी कहना है कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और न ही किसी पार्टी का समर्थन करेगी। उनकी नजर तो 2026 में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव पर है। राज्य में सत्तारूढ़ ‘द्रमुक’ और विरोधी दल ‘भाजपा’ दोनों ने ही ‘सुपरस्टार विजय’ को राजनीति में कदम रखने पर बधाई दी है, परंतु वह अपने इस नए रूप में कितने सफल हो पाते हैं, यह तो भविष्य में ही पता चलेगा।—विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News