बेंगलूरू में फर्जी दस्तावेज के साथ तीन पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 08:00 PM (IST)

बेंगलूरु: भारत में फर्जी पहचान के जरिए प्रवेश करने और रहने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि कल रात उनकी मदद करने के आरोप में उन्ही के साथ एक भारतीय को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि तीन पाकिस्तानी नागरिक शहर के कुमारस्वामी लेआउट में फर्जी नामों के तहत रह रहे थे और उन्होंने आधार कार्ड जैसे दस्तावेज भी हासिल कर लिए थे।  

उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक की पहचान केरल निवासी के तौर पर हुई है। शहर के पुलिस आयुक्त प्रवीण सूद ने संवाददाताओं से कहा,‘‘हमने चार व्यक्तियों को पासपोर्ट (अधिनियम) साजिश, फर्जी दस्तावेज बनाने और गलतबयानी की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं और उनके द्वारा दी गई जानकारी को सत्यापित कर रही हैं।’’पुलिस ने कहा कि चारों कतर में काम करने के दौरान संपर्क में आए थे। वे पहले मस्कट गए थे और काठमांडो के रास्ते पटना पहुंचे और फिर बेंगलूरू आ गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News