टीम राहुल AICC के अधिवेशन की तिथि का फैसला करेगी

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः टीम राहुल अभी तक यह मन बनाने में विफल रही है कि क्या अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (ए.आई.सी.सी.) का अधिवेशन फरवरी या मई में कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पूर्व करवाया जाए। नई टीम अभी यह भी फैसला नहीं कर पाई कि क्या यह अधिवेशन दिल्ली, बेंगलूर या किसी अन्य शहर में आयोजित किया जाए। बजट सत्र के दौरान संसद में 10 फरवरी से एक महीने का अवकाश होगा और ऐसे सुझाव मिले हैं कि ए.आई.सी.सी. का एक दिवसीय अधिवेशन आयोजित किया जाए ताकि राहुल गांधी के प्रधान के चुनाव की पुष्टि की जाए। एक अन्य विचार यह है कि राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकारिणी समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं इसलिए ए.आई.सी.सी. के अधिवेशन का आयोजन करने में कोई जल्दी नहीं।

अधिवेशन जब जरूरी हुआ तब किया जा सकता है। पार्टी को कर्नाटक में सत्ता बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। राज्य में 5 मई से पूर्व चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग मार्च के मध्य में चुनावी तिथियों की घोषणा कर सकता है। 3 अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया जारी है, इसके बाद राज्यसभा की 60 सीटों का द्विवर्षीय चुनाव भी मार्च में होगा। ए.आई.सी.सी. अधिवेशन के स्थान का मामला भी काफी गम्भीर बताया जाता है। पार्टी की गुजरात यूनिट इस बात पर जोर दे रही है कि ए.आई.सी.सी. का अधिवेशन उसके राज्य में करवाया जाए ताकि मोदी-शाह टीम को एक सही संकेत भेजा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News