कांग्रेस का काम युवाओं के भविष्य के साथ खेलना और समाज को विभाजित करना : CM योगी

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 05:13 PM (IST)

छत्तीसगढ़ :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने नक्सलवाद के साथ समझौता किया हुआ है और पार्टी ने युवाओं को समाज और देश की मुख्यधारा से भटकाने का प्रयास किया है। छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरबा शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि जहां भारत अपने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है, वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भूख से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत बदल गया है और दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

PunjabKesari

युवाओं को समाज और देश की मुख्यधारा से भटकाने का प्रयास
योगी ने कहा, '' कांग्रेस का नक्सलवाद के साथ समझौता रहा है...यह किसी से छिपा नहीं है। युवाओं के हाथ में टेबलेट और रोजगार होना चाहिए था लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने उनके हाथों में तमंचा थमा दिया। उन्होंने (कांग्रेस सरकार) युवाओं को समाज और देश की मुख्यधारा से भटकाने का प्रयास किया है।'' उन्होंने कहा, ''कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खेलती है और समाज को विभाजित करने का काम करती है। वह कुछ नहीं कर पाते तो मोदी को गाली देते हैं। लेकिन पूरा देश मोदी जी का परिवार है। वह देश के 140 करोड़ लोगों की सेवा के लिए काम कर रहे हैं।''

PunjabKesari

कांग्रेस शासन में लोग भूख से मरते थे, किसान आत्महत्या करते थे
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''2014 से पहले कांग्रेस शासन में लोग भूख से मरते थे, किसान आत्महत्या करते थे, बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे और आतंकवादी देश में घुसकर कहीं भी विस्फोट कर देते थे। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि अगर (भारत में) कोई पटाखा तेज आवाज के साथ फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि इसके पीछे उसका हाथ नहीं है।'' उन्होंने कहा, ''आपने देखा है कि पिछले 10 वर्षों में भारत बदल गया है। दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, उसकी सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, अब हम मुंहतोड़ जवाब देने और आतंकवाद तथा नक्सलवाद को नष्ट करने में सक्षम हैं।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News