गंगा की सफाई कार्य में लगी भारतीय कंपनी को सिंगापुर में मिला पुरस्कार

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 04:15 PM (IST)

सिंगापुरः भारत की एक इंजीनियरिंग परामर्शदाता फर्म को सिंगापुर में प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किया गया है। कंपनी को यह अवार्ड सीवेज शोधन और वाराणसी में गंगा नदी के पारिस्थितिकी में सुधार के लिए दिया गया है। पुणे की कंपनी एनजेएस इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने पर्यावरण पुरस्कार (बी इंस्पायर्ड) बी.आई.एम. एडवान्समेंट प्राप्त किया। कंपनी वाराणसी में जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के सहायता से चल रही गंगा एक्शन प्लान -2 पर काम कर रही है।

496.90 करोड़ रुपए की गंगा सफाई परियोजना का उद्देश्य जल की गुणवत्ता और नदी पारिस्थितिकी में सुधार के साथ-साथ गंगा और उसकी सहायक वरुणा नदी को प्रदूषित होने से रोकना है। इस परियोजना को 31 जुलाई 2018 तक पूरा किया जाना है। बेंटले की ओर से आयोजित इन्फ्रास्ट्रक्चर सम्मेलन 2017 में एनजेएस के सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं के प्रमुख रोहित देमबी ने कहा, इस परियोजना का दायरा घरेलू सीवेज को रोकना, हटाना और उसका शोधन करना है। उन्होंने कहा कि परियोजना से पहले 67 प्रतिशत सीवेज बिना शोधन के सीधे गंगा में या उसकी सहायक नदी वरुणा नदी के जरिए गंगा में छोड़ा जाता था। एनजेएस, पुरस्कार के लिए अंतिम दौर में रहने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी थी, एनजेएस, जापान के एनजेएस कंसल्टेंट्स और का एक संयुक्त उपक्रम है और भारत की इकरा का संयुक्त उद्यम है। इसमें टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स भी शामिल है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News