कांग्रेस का आरोप, संस्थाओं को बर्बाद कर रही है मोदी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 07:40 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने वित्त विधेयक के साथ कई अन्य संशोधन विधेयकों को जोड़कर संसद में पारित कराने के सरकार के कदम की निंदा करते हुए आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार 2014 से ही संवैधानिक संस्थाओं तथा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अनदेखी कर रही है। संसदीय परंपराओं को नजरअंदाज करके सरकार वित्त विधेयक के साथ जोड़कर कई अन्य विधेयकों को पारित करा रही है। उनका कहना था कि वित्त विधेयक के साथ कई अन्य संशोधन विधेयकों को शामिल करके उन्हें वित्त विधेयक के साथ पारित कराया जा रहा है और इस नई परंपरा को शुरू करने की कांग्रेस निंदा करती है।   

लोकतंत्र का उड़ाया जा रहा मजाक
उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को आयकर के लिए अनिवार्य बनाना ठीक नहीं है। उनका यह भी कहना था कि आधार कार्ड बनाने का मकसद व्यक्ति की पहचान के लिए था। उच्चतम न्यायालय ने भी सरकार को आधार कार्ड अनिवार्य नहीं करने को कहा था लेकिन मोदी सरकार न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रही है। वित्त विधेयक में कई अन्य विधेयक जोड़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक उड़ाया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार के कदम को खतरनाक करार दिया और कहा कि वह संस्थानों पर लगातार हमले कर रही है। लोकसभा में बहुमत है इसलिए राज्यसभा और संसदीय समितियों की परवाह नहीं कर रही है। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News