भाजपा नेता का तंज- ड्रामा क्वीन है दिल्ली के CM

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली: ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार निशाना साध रहे हैं। रविवार को एमसीडी चुनाव में वोट डालने के बाद भी केजरीवाल ने एक ट्वीट करके ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने का आरोप लगाया था। केजरीवाल के इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मुख्यमंत्री को ड्रामा क्वीन बताते हुए तंज कसा। केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि बैठे-बैठे क्या करें करना है कुछ काम, शुरू करो  ##EVMबहाना ले के #DramaQueenKejriwal Ka Naam.”।

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ओह अब फिर से नहीं! जाओ जाओ जल्दी जाओ डॉक्टर को बुलाओ, नब्ज दिखाओ केजरीवाल का हाल बताओ। उनका ईवीएम बुखार लगता है फिर से शुरू हो गया है।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खांसी का झूठ फैलाने और लोकतांत्रिक कार्यों और संस्थाओं को कोसने के बजाए, अच्छा है कि ऐसे देशों में चुनाव लड़े जो आपके स्वार्थी हित के अनुरूप हों। दिल्ली में रविवार को तीनों निगमों के 272 वार्डो के लिए मतदान संपन्न हुए। मतदान के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया और चुनाव आयोग से सवाल पूछा। केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News