संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कर सकता है अफगानिस्तान की यात्रा

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 03:40 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष ने आज कहा कि परिषद के सदस्य अफगानिस्तान के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने, सरकारी अधिकारियों से मिलने और युद्धग्रस्त देश की स्थिति को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए अफगानिस्तान की यात्रा करने पर विचार कर रहे हैं। बारी-बारी से मिलने वाले परिषद के अध्यक्ष पद का इस महीने कार्यभार संभाल रहे कजाखस्तान के राजदूत कैरात उमराव ने बताया कि परिषद के सदस्य सात साल से अफगानिस्तान नहीं गए हैं।

अफगानिस्तान की यात्रा से परिषद के सदस्यों को देश की जरूरतों एवं संभावनाओं को समझने का मौका मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह परिषद के मिशन की अगुवाई करेंगे लेकिन यह नहीं बताया कि यह यात्रा कब होगी। अफगानिस्तान में जारी युद्ध का यह 17वां साल है और अफगानिस्तान के बल तालिबान और इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह से जूझ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News