ब्रिटेन के स्कूल दाखिला फार्म से हटेगा मां- पिता के नाम का कॉलम

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली : ब्रिटेन के एक स्कूल को अपने दाखिला फार्म से ‘मां’ और ‘पिता’ का नाम हटाने का आदेश दिया गया है। दरअसल, एक व्यक्ति ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि इनका इस्तेमाल ‘एक दूसरे से अलग रह रहे दंपती और समलैंगिक माता पिता ’ के खिलाफ भेदभावपूर्ण है।   

गौरतलब है कि दक्षिण पश्चिम लंदन के वांड्सवर्थ में स्थित होली घोस्ट रोमन कैथोलिक प्राइमरी स्कूल अब तक लोगों से एक फार्म भरने को कहता था जिसमें ‘मां/ अभिभावक’ और ‘पिता/ अभिभावक’ के नाम के लिए ही सिर्फ खाली जगह रहती थी। एक स्थानीय माता पिता यह मामला स्कूल के मामलों का निर्णय करने वाली एक संस्था के पास गए थे जिसने पाया कि स्कूल ने ब्रिटेन के सरकारी स्कूल दाखिला संहिता का उल्लंघन किया है। इसके बाद स्कूल को अपने दाखिला फार्म से ‘मां’ और ‘पिता’ का नाम हटाने का आदेश दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News