अपनी जान की परवाह नहीं करती यह लड़की, करवा चुकी है 100वीं सर्जरी

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2016 - 06:21 PM (IST)

लाहौर: दुनिया में कई एेसे लोग हैं जो दुर्लभ बीमारी के चलते हार नहीं मानते और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते चले जाते हैं। एेसा ही एक मामला पाक से सामने आया। यहां रहने वाली फौजिया यूसुफ (25) जो त्वचा संबंधी दुर्लभ रोग से पीड़ित है उसने अपनी लाइफ में हार नहीं मानी । अपनी जिंदगी के अधिकतर दिन अस्पतालों में गुजारने वाली पाकिस्तानी लड़की की100वीं सर्जरी हुई।

लाहौर के शेख जायद अस्पताल में फौजिया यूसुफ की 100वीं सर्जरी की गई जो कम उम्र से ही ‘फाइब्रोमेटोसिस’ से ग्रस्त है।फौजिया ने कहा कि मैं अधिक सर्जरी करवाने के लिए तैयार हूं लेकिन डॉक्टरों को अपना बायां हाथ नहीं काटने दूंगी। फौजिया के बाएं हाथ में फाइब्रोमेटोसिस विकसित हो गया है। उसने कहा, ‘‘डॉक्टर कहते हैं कि मेरी जिंदगी बचाने के लिए वे मेरा हाथ काट सकते हैं क्योंकि बीमारी गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों तक फैल सकती है लेकिन मैं बिना हाथ के जीने की बजाय मर जाना पसंद करूंगी।’’फौजिया ने कहा, ‘‘मैं संघर्ष करने वाली हूं लेकिन सच कहूं तो मैं विकलांग व्यक्ति का जीवन नहीं जीना चाहती हूं।’’उसने कहा कि यह किसी करिश्मे से कम नहीं है कि वह अब भी जीवित है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News