आस्ट्रेलिया में सैलानियों पर हमला करने के आरोपी को 22 साल की जेल

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 04:18 PM (IST)

एडिलेड: आस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर दो सैलानियों पर हिंसक हमला करने के आरोपी को 22 साल के कारावास की सजा सुनाई गई। रोमन हेन्ज को इससे पहले अश्लीलता समेत छह मामलों में दोषी पाया गया था।

इसके अलावा 2016 के दौरान उसे दक्षिण आस्ट्रेलिया में दो युवतियों पर हमला करने और उनके अपहरण करने को दोषी करार दिया गया था। हमले के दौरान उसने एक महिला का यौन शोषण भी किया था। उसने युवती के मित्र के सिर पर हथौड़ा मारने से पहले चार पहिया वाहन से उसे कुचलने का भी प्रयास किया था।

दक्षिण आस्ट्रेलिया की उच्चतम अदालत के न्यायाधीश तारिश केली ने बुधवार को हेन्ज को सजा सुनाई और उसे ‘पूरी तरह से विकृत’ मानसिकता का बताया। इसके अलावा उन्होंने ब्राजील और जर्मनी की महिलाओं पर हिंसक हमला करने और पूर्व के आरोपों का दोषी करार देते हुए उसे 22 साल के कारावास की सजा सुनाई। न्यायालय के आदेश के अनुसार उन्हें 17 साल बाद ही पैरोल मिल सकेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News