चीन में भारी वर्षा के बाद 8 लोगों की माैत, 7 लापता

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 06:18 PM (IST)

बीजिंग: चीन के दक्षिण-पश्चिम और मध्य भाग में भारी वर्षा ने भयंकर तबाही मचाई है, फलस्वरुप कम से कम आठ लोगों की जान चली गई एवं सात अन्य लापता बताए जा रहे हैं।

 

नागरिक प्रशासन मंत्रालय ने बताया कि चोंगकिंग नगरपालिका और हेनान, हुबई, सिचुआन, गुझोऊ, युनान और शांक्सी प्रांतों में भारी बारिश के कारण करीब 6,700 लोग बेघर हो गए। इन क्षेत्रों में 500 से ज्यादा मकान ढह गए और 2700 से ज्यादा को नुकसान पहुंचा। वर्षा से 42 करोड़ युआन की सीधी आॢथक क्षति होने का अनुमान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News