ट्रंप ने हासिल किया पहले सीनेटर का समर्थन

punjabkesari.in Monday, Feb 29, 2016 - 03:21 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप अलबामा के सीनेटर जेफ सेशन्स का समर्थन हासिल करने में सफल रहे हैं। सेशन्स ने इस सप्ताह एच-1बी वीजा के मुद्दे पर एक सुनवाई का आयोजन किया था । सेशन्स ने कल रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज ट्रंप को अपने समर्थन की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ट्रंप समझते हैं कि एक राष्ट्र को हमेशा अपने लोगों के हितों को पहले स्थान पर रखना चाहिए ।’’

मौजूदा अमरीकी सीनेटर की आेर से पहला समर्थन मंगलवार को अलबामा समेत 11 राज्यों में होने वाली महत्वपूर्ण रिपब्लिकन प्रेजीडेंशियल प्राइमरी से कुछ ही दिन पहले आया है । उन्हें मिला यह समर्थन ‘सुपर ट्यूज्डे’ के दिन ट्रंप की संभावनाओं को बढ़ावा दे सकता है । इस सप्ताह की शुरूआत में ट्रंप को न्यू जर्सी के मौजूदा गवर्नर क्रिस क्रिस्टीज का भी समर्थन मिल गया था । क्रिस इस माह की शुरूआत में राष्ट्रपति पद की इस दौड़ से हट गए थे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News