अरब देश कतर से बातचीत कर दूर करें मतभेद: रूस

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 09:51 PM (IST)

जेद्दा: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अरब देशों को कतर से चल रहे मतभेदों को सीधे बात करके सुलझा लेना चाहिए। सउदी अरब के दौरे पर आए लावरोव ने रविवार को मीडिया से कहा कि छह सदस्यीय गल्फ सहयोगी परिषद के सदस्य देशों को मिलजुल कर रहना चाहिए। 

सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र ने कतर पर आतंकवादी संगठनों का सहयोग करने का आरोप लगाकर उसे परिषद से बर्खास्त कर दिया था। कतर ने हालांकि आरोपों को खारिज कर दिया था। सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबैर ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि मौजूदा समस्या के समाधान के लिए कतर को गंभीरता दिखाने की जरूरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News