चीन ने बहुप्रचारित हल्का टैंक सेना में शामिल किया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 10:03 PM (IST)

बीजिंग: भारत के साथ डोकलाम में गतिरोध के दौरान तिब्बत के ऊंचाई वाले इलाकों में पहली बार सामने लाए गए अपने बहु प्रचारित हल्के युद्धक टैंक को चीन ने आज सेना में शामिल कर लिया। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि पहली बार यहां एक सैन्य प्रदर्शनी के दौरान सेना ने इसकी तस्वीर प्रर्दिशत की।

चाइना नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्प द्वारा विकसित यह हलका टैंक हाइड्रोन्यूमेटिक सस्पेंशन प्रणाली से युक्त है जो इसे पहाड़ी क्षेत्रों में युद्ध के लिए मुफीद बनाता है। इसका वजन 25-&5 मीट्रिक टन के बीच है। इसका मुख्य हथियार 105 मिमी की गन है जो गोले और लक्षित प्रक्षेपास्त्र दागने में सक्षम है। हथियारों के विशेषज्ञों के मुताबिक इस टैंक का मुख्य कार्य पहाड़ी मैदानों में बेहद कम तापमान में भी सटीक मार करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News